IND vs SA: साई सुदर्शन- नीतीश रेड्डी बाहर, टीम इंडिया में 4 स्पिनर, ऐसी है भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

India vs South Africa, Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम में ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी हुई है.

ऐसी है भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका- एडन मार्करम, रियान रिकल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरीन, सिमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश

भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीक 15 साल बाद ईडन गार्डन्स पर टेस्ट मैच खेलेगी. 1996 में पहला टेस्ट खेलने के बाद से 2010 तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट ईडन गार्डन्स पर हुए, जिसमें 2-1 से पलड़ा भारत का भारी है.

इन दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर होने वाला ये 20वां टेस्ट होगा. इससे पहले खेले 19 टेस्ट में 11 भारत ने जीते हैं, जबकि 5 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. वही 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.