IND vs SA: साई सुदर्शन को किया गया बाहर, दूसरे बड़े खिलाड़ी के साथ हुई अनहोनी, अचानक लगी दर्दनाक चोट

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 4 स्पिनर के साथ उतरी है. वहीं साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. नंबर 3 पर खेलने वाले साई सुदर्शन को बाहर कर ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 4 स्पिनर खिलाने के अपने फैसले को अमलीजामा पहनाया है. एक तरफ जहां साई सुदर्शन बाहर हो गए. वहीं दूसरी तरफ दूसरे बड़े खिलाड़ी के साथ अनहोनी की भी खबर है.

कैगिसो रबाडा क्यों हुए बाहर?

भारत-साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट से पहले जिस बड़े खिलाड़ी के साथ अनहोनी हुई, उनका नाम कैगिसो रबाडा है. साउथ अफ्रीका के इस स्टार पेसर को ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक चोट लगी, जिसके चलते उन्हें सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा. कैगिसो रबाडा की पसली में चोट है.