भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर रहेगी. रायपुर में करीब तीन साल बाद कोई वनडे मुकाबला होने जा रहा है, ऐसे में खास तैयारी भी की गई है. वहीं, रायपुर की पिच गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है, लेकिन इस बार कुछ अलग खेल देखने को मिल सकता है.
रायपुर स्टेडियम में क्यों आए थे 12 ट्रक?
दरअसल, इस बार शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में जिस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा वो महाराष्ट्र के पनवेल की मशहूर काली मिट्टी से तैयार की गई है. ये मिट्टी 12 ट्रकों में रायपुर लाई गई और क्यूरेटरों ने दिन-रात मेहनत कर इसे इंटरनेशनल लेवल की शानदार खेल सतह में तब्दील किया. पनवेल की यह मिट्टी क्रिकेट जगत में अपना अलग मुकाम रखती है. यहां की मिट्टी से बनी पिचें अपनी बेहतरीन उछाल और मजबूती के लिए मशहूर हैं.
गेंद जब इस सतह पर गिरती है तो एकसमान बाउंस देती है, जिससे न सिर्फ बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते हैं, बल्कि तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में स्विंग और अतिरिक्त उछाल मिलता है. स्पिनरों को भी बीच के ओवरों में अच्छी टर्न और ग्रिप मिलने की उम्मीद है. यानी यह पिच किसी एक विभाग के पक्ष में नहीं, बल्कि पूरी तरह संतुलित होगी. पिछले कुछ घरेलू मैचों में भी पनवेल मिट्टी वाली पिचों पर बड़े-बड़े टोटल देखने को मिले हैं, ऐसे में फैंस को यहां भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
रायपुर में टीम इंडिया के आंकड़े
इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला गया है. ये मैच 21 जनवरी 2023 को इस भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. तब न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और वह 108 के स्कोर पर सिमट गई थी. भारत ने ये मैच 21वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था. वहीं, विराट कोहली 11 रन की पारी खेल सके थे.