IND vs SA: रायपुर में सीरीज का दूसरा मैच, 10 साल की बादशाहत कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत तीन वनडे की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है. ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर अफवाहों के बीच सीरीज जीतने के लिए भारत की उम्मीदें विराट कोहली के शानदार फॉर्म और रोहित शर्मा की दमदार मौजूदगी पर लगी होंगी. वहीं, टीम इंडिया 10 साल से चली आ रही अपनी बादशाहत को भी कायम रखना चाहेगी.

10 साल की बादशाहत कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

भारत में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. उसने अपने घर पर पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच में बाजी मारकर अजेय बढ़त हासिल करने पर रहेगी. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगी और 10 सालों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी जारी रहेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज में वापसी करने पर रहने वाली है. अफ्रीका ने पहला वनडे कप्तान टेंबा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज के बिना खेला जिन्हें आराम दिया गया था. अब दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.

टीम इंडिया की बड़ी टेंशन

पहला मैच जीतने के बावजूद भारत की चिंता कम नहीं हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. हर्षित राणा ने भी नई गेंद से दो विकेट लिए लेकिन बाद में काफी रन दिए. बाकी गेंदबाजी भी बीच के ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहे थे. साउथ अफ्रीका ने एक समय तीन विकेट 11 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की. मार्को यानसन ने 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंद में 70 रन बनाए थे. ऐसे में टीम इंडिया को गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने होगा.

रोहित-विराट पर सभी की नजर

इस मैच में सभी की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी रहने वाली है. रोहित ने पिछले मैच में अर्धशतक और विराट ने शतक ठोका था. वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी दो साल है और ऐसे में कोहली और रोहित के लिए हर मैच अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने का मौका है. पिछले दो वनडे में भारत की जीत के हीरो रहे रोहित और कोहली ने अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिये अपना दावा मजबूत कर दिया है.

वहीं, शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर 2 साल बाद टीम इंडिया मैच खेलने उतरेगी. यहां एकमात्र वनडे जनवरी 2023 में खेला गया था जब पिच से मिलने वाली सीम की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को 108 रन पर आउट कर दिया था. जवाब में भारत ने 30 ओवर बाकी रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. यहां दिसंबर 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में भी भारत ने 20 रन से जीत दर्ज की थी.