IND vs AUS: तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, जॉश हेजलवुड इस वजह से टीम से हुए बाहर

India vs Australia: 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद हेजलवुड इस सीरीज के बाकी के तीन मैचों में नहीं खेलेंगे. इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है. हेजलवुड के न खेलने से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है.

जॉश हेजलवुड क्यों नहीं खेलेंगे बाकी के मैच?

दूसरे T20I मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड 5 T20I मैचों की सीरीज के बाकी के मैच नहीं खेलेंगे. नवंबर के आखिरी में शुरू होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हेजलवुड को आराम देने का फैसला किया है, ताकि वो पांच टेस्ट मैचों की इस कड़ी सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रहे.

हेजलवुड ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जमकर तारीफ की है.

अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?

मेलबर्न में खेले गए दूसरे T20I मैच के बाद दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा की. हालांकि अभिषेक शर्मा इस बात से अनजान थे कि हेजलवुड बाकी तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

मेलबर्न में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अभिषेक से इस बारे में पूछा गया तोउन्होंने कहा, “ओह, क्या वो अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, मुझे ये नहीं पता था! लेकिन जाहिर है, वो सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. फिर भी, मुझे इस चुनौती में मजा आया क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको बेस्ट गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है और मैं यही करने की कोशिश कर रहा था”.

हेजलवुड की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि टीम इस कमी को पूरा करने के लिए जेवियर बार्टलेट, नॉथन एलिस या सीन एबॉट की ओर रूख कर सकती है.