टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20I फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. लेकिन गौतम गंभीर की कोचिंग में उन्हें लगातार मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह सिर्फ 2 मैच खेल सके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उन्हें शुरुआती दो मैचों से बाहर रखा गया. लेकिन तीसरे मैच के लिए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली और उन्होंने मैदान पर उतरते ही कहर बरपा दिया.
अर्शदीप सिंह ने गौतम गंभीर को जवाब
अर्शदीप सिंह नई बॉल से अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं, जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर देती है. होबार्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने नई गेंद से शुरुआत की और पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी. अर्शदीप ने ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो सिर्फ 4 गेंदें ही खेल सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए.
अर्शदीप सिंह यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया. अर्शदीप सिंह ने इस बार जोश इंगलिस को अपना शिकार बनाया. उन्होंने ये विकेट अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया. यानी वह सिर्फ 9 गेंदों पर 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. सिर्फ विकेट ही नहीं, अर्शदीप सिंह किफायती भी रहे. उन्होंने पावरप्ले में कुल 2 ओवर फेंके और 5.50 की इकॉनमी से 11 रन ही खर्च किए.