आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवबंर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले महिला वर्ल्ड कप के खिताब पर है. भारत अपने घर पर फाइनल खेलने वाली है, तो वहीं साउथ अफ्रीका के इतिहास का ये पहला फाइनल मुकाबला है. हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिसने दोनों टीमों के साथ-साथ फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
फाइनल मैच में हुई बारिश तो क्या होगा?
नवी मुंबई में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मुकाबले वाले दिन नवी मुंबई में बारिश की संभावना लगभग 63 प्रतिशत है. यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में भी बारिश का खलल देखने को मिला है. जिसमें से एक मुकाबला तो रद्द भी हो गया था. हालांकि, इस बड़े मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है. यानी मैच 2 नवबंर को पूरा नहीं होता है तो 3 नवंबर को पूरा करवाने की कोशिश रहेगी, ताकी खिताबी मुकाबले का नतीजा निकाला जा सके.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं खेला जाता है तो क्या होगा? भारत को ट्रॉफी दी जाएगी और या फिर साउथ अफ्रीका को चैंपियन घोषित किया जाएगा. आपको बता दें, आईसीसी ने ऐसे नॉकआउट मैचों में खास नियम बना रहे थे हैं. सेमीफाइनल मैच रद्द होने पर तो पॉइंट्स टेबल का सहारा लिया जाता है और टॉप की टीम को फाइनल में एंट्री मिल जाती है. लेकिन फाइनल मैच रद्द होने पर पॉइंट्स टेबल का सहारा नहीं लिया जाएगा, बल्कि भारत और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन
ये फाइनल महिला क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक रहने वाला है. दरअसल, 25 साल के बाद आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में नया चैंपियन मिलेगा. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने पहली बार इस खिताब को जीता था. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन बना है. लेकिन इस बार भारत और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम का सपना पूरा होने वाला है. इस मैच पर हर किसी की नजर रहने वाली है, जिसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी.