Mahieka Sharma Controversy: हार्दिक पंड्या आमतौर पर काफी कूल मूड में रहते हैं, वो सोशल मीडिया पर अपनी बिंदास तस्वीर पोस्ट करते हैं. लेकिन इस बार हार्दिक पंड्या का एक दूसरा रूप देखने को मिल रहा है. हार्दिक पंड्या बेहद नाराज हैं और इस नाराजगी की वजह है उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का वीडियो. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो कुछ फोटो जर्नलिस्ट से काफी नाराज हैं. हार्दिक पंड्या का आरोप है कि उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा जब मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकल रही थीं तो गलत एंगल से उनका वीडियो बनाया गया, उनकी तस्वीर खींची गई.
हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा
हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं जानता हूं कि सार्वजनिक मंच पर लोगों की आप पर नजरें रहती हैं, ये उस जिंदगी का हिस्सा है जो मैंने चुनी है. लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ है जिसने सारी हदें पार कर दी हैं. माहिका बांद्रा के एक रेस्तरां की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं और पैपराजी ने एक ऐसे एंगल से उनका वीडियो बनाया जो किसी भी महिला के लिए सही नहीं है. एक निजी मोमेंट का सनसनीखेज रूप दे दिया गया. हर महिला को सम्मान चाहिए होता है और सभी को एक हद की जरूरत होती है. मैं जानता हूं कि मीडिया के भाई काफी मेहनत करते हैं लेकिन मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि थोड़ा ध्यान रखें. हर चीज़ को कैमरे में कैद करना सही नहीं है. सारे एंगल लेना जरूरी नहीं है. इस खेल में मानवता बनाए रखें.‘
Hardik Pandya’s Instagram story. pic.twitter.com/GGuLKNe4GO
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 9, 2025
कटक में हैं हार्दिक पंड्या
बता दें हार्दिक पंड्या इस वक्त कटक में टीम इंडिया के साथ हैं. टीम इंडिया को कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है. ये पंड्या का कमबैक मुकाबला है. वो एशिया कप में चोटिल हो गए थे और दो महीने तक वो टीम से बाहर रहे. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पंड्या का मूड खराब हो गया है. उम्मीद है कि वो इस विवाद से दूर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाएं.