अभी तक मिली खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग रख दी थी. हालाँकि पहले ICC ने इस मांग को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन ऐसी खबर आई की पाकिस्तान के मैच रेफरी नहीं होंगे लेकिन अब एक और खबर सामने आ रही पाकिस्तान की टीम ने होटल नहीं छोड़ा है. अभी भी खबर आ रही है ICC और पाकिस्तान के बीच नेगोशिएसन जारी है. और खबर आ रही है पाकिस्तान ने मैच को पोस्टपोंड करने की बात कही है. अब देखने वाली बात होगी क्या पाकिस्तान बाहर होगा क्योकि यह मैच से बॉयकाट करता है तो UAE सुपर 4 में पहुँच जाएगी.
अब एक घंटा देर से शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम खेलने से मना कर रही है. हालांकि, अब खबर है कि पाकिस्तान इस मुकाबले को खेलने के लिए तैयार हो गया है और वह होटल से बस स्टार्ट हो चुकी है. वही मैच अपने तय समय से ना शुरू होके एक घंटे देर से शुरू होगा. पाकिस्तान और UAE के बीच अब मैच होना तय है. हालाँकि इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने रखा 2 मांग.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीसीबी ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले अपनी दो शर्त रखी हैं, जिन्हें मांगने पर ही आज के मैच वो खेलेंगे. चलिए जानते हैं
1-मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाकर रिची रिचर्डसन को हमारा रेफरी बनाएं.
2- दूसरा ऑप्शन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन ठोका जाए