Asia Cup 2025: पाकिस्तान की जर्सी पर मचा बवाल, पीसीबी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

Pakistan Cricket Team Jersey: एशिया कप में एक ओर जहां पाकिस्तान हाथ नहीं मिलाने के मुद्दे पर बवाल मचा रहा है वहीं दूसरी ओर उसके ही एक पूर्व खिलाड़ी ने पीसीबी की पोल खोलकर रख दी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अतीक-उज-जमान ने दावा किया है कि एशिया कप में जिस जर्सी को पहनकर पाकिस्तानी टीम खेल रही है वो बेहद ही घटिया क्वालिटी की है. अतीक-उज-जमान ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है, उन्होंने पीसीबी की आलोचना की है. जमान ने कहा कि एक ओर जहां दूसरी टीमों की जर्सी ड्राई फिट है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की जर्सी खराब है.

पाकिस्तान के खिलाड़ी पहन रहे हैं घटिया जर्सी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जमान ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पाकिस्तानी खिलाड़ी घटिया क्वालिटी की किट पहनकर पसीना बहा रहे हैं, जबकि दूसरे खिलाड़ी सही ड्राई-फिटिंग किट पहन रहे हैं. जब टेंडर प्रोफेशनल्स को नहीं, बल्कि दोस्तों को मिलते हैं, तो यही होता है. पसीने से ज्यादा भ्रष्टाचार टपक रहा है.’ अतीक-उज-जमान के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खराब जर्सी की वजह से ही ज्यादा पसीना आ रहा है जिससे उनकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ रहा है.

कौन हैं अतीक-उज-जमान?

अतीक-उज-जमान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले. अतीक ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतकों के दम पर 2521 रन बनाए. लिस्ट ए में उनके नाम 816 रन रहे. अतीक फिलहाल जर्मनी की टीम को कोचिंग दे रहे हैं. साल 2023 में उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी.

पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद को बढ़ाया

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने प्रदर्शन से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है. भारत के खिलाफ 14 सितंबर को हुए मुकाबले में उसके खिलाड़ियों से टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया तो ये मुद्दा वो आईसीसी तक ले गया. पीसीबी ने मैच रेफरी को हटाने तक की मांग की लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उसे मुंह की ही खानी पड़ी. फिलहाल इस टीम की पोजिशन की बात करें तो वो सुपर 4 में पहुंच गई है और 21 सितंबर को भी उसकी टक्कर टीम इंडिया से होगी.