Arjun Tendulkar Bowling: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने गोवा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार जीत दिलाई है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ तीन विकेट चटकाए और उनकी पावरप्ले में गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और फिर गोवा ने इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की. गोवा ने मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 170 रन बनाए, गोवा ने ये लक्ष्य 18.3 ओवर में भेद दिया. कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने नाबाद 75 रन ठोके और अभिनव तेजराना ने 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए.
अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए पहला ओवर फेंका और इस खिलाड़ी ने पांचवीं गेंद पर ही शिवांग कुमार को आउट कर दिया. शिवांग खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद अगले ओवर में ये खिलाड़ी अंकुश सिंह का भी विकेट ले गया. हालांकि डेथ ओवर्स में अर्जुन तेंदुलकर थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 6 रन पर आउट कर अपना तीसरा शिकार किया. मध्य प्रदेश के लिए हरप्रीत सिंह ने नाबाद 80 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार महज 29 रन ही बना सके. आखिर में अंकित वर्मा ने 4 छक्कों की मदद से 34 रन ठोके.
Arjun Tendulkar impressed with an all-round performance for Goa in the Syed Mushtaq Ali Trophy, scoring 16 runs and taking three wickets against Madhya Pradesh.#SMAT #smat2025 pic.twitter.com/wcw1XFNyTE
— Ravi Gupta (@IamRavigupta_) December 2, 2025
फिर ओपनिंग पर उतरे अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर ने ओपनिंग गेंदबाजी के बाद ओपनिंग बैटिंग भी की. इस खिलाड़ी ने आते ही तीन चौके लगाए लेकिन 16 के स्कोर पर वो तिरुपरेश सिंह का शिकार हो गए. गोवा को इसके बाद अभिनव तलरेजा और सुयद प्रभुदेसाई ने संभाल लिया. दोनों ने 66 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी की. ललित यादव ने भी प्रभुदेसाई के साथ मिलकर सिर्फ 27 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी.
Arjun Tendulkar impressed with an all-round performance for Goa in the Syed Mushtaq Ali Trophy, scoring 16 runs and taking three wickets against Madhya Pradesh.#SMAT #smat2025 pic.twitter.com/wcw1XFNyTE