India Vs SA T20 Series आज से, Cuttack में मैच, Playing 11, Pitch Report

आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज़ हो रहा है. यह श्रृंखला 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों के लिहाज़ से एक ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखी जा रही है. भारतीय टीम मौजूदा टी20 विश्व कप चैंपियन है, जिससे उस पर प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा. श्रृंखला का पहला मुकाबला आज कटक में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. इस मैच में प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट पर सबकी नज़र रहेगी. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कप्तान के तौर पर सफल रहे सूर्यकुमार अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में हैं, जब से उन्हें टीम की कप्तानी मिली है. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अहम साबित होगा. देखें वीडियो