भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ी टी20I के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हाल ही में ये दोनों खिलाड़ी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. दोनों खिलाड़ियों ने इस वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अब फैंस बेसब्री से उनके अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित-विराट की अब मैदान पर वापसी कब होगी?
मैदान पर कब होगी रोहित-विराट की वापसी?
भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली को नीली जर्सी में देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. दरअसल, नए साल की शुरुआत में ही दोनों सुपरस्टार फिर टीम इंडिया के लिए खेलने उतरेंगे. भारतीय टीम जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी. इस सीरीज में रोहित और विराट का खेलना लगभग तय है.
लेकिन उससे पहले दोनों दिग्गज घरेलू क्रिकेट में लय हासिल करते दिख सकते हैं. 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक चलने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (लिस्ट-A टूर्नामेंट) में दोनों सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. विराट कोहली ने तो पहले ही दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की सूचना दे दी है, जबकि रोहित शर्मा भी मुंबई की टीम का हिस्सा बनने की पूरी तैयारी में हैं. घरेलू टूर्नामेंट में खेलना दोनों के लिए फायदेमंद होगा. विजय हजारे ट्रॉफी मैच प्रैक्टिस और फॉर्म बनाए रखने का बेहतरीन मौका देगी.
सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में आएंगे नजर
विराट ने आखिरी विराट विजय हजारे ट्रॉफी मैच 16 साल पहले 2010 में खेला था. विराट ने 2008 से 2010 तक दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 13 मैच खेले हैं और कुल 819 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं. अब वह सालों बाद इस टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने आखिरी बार 17 अक्टूबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में खेला था. ऐसे में रोहित के लिए भी ये टूर्नामेंट खास होगा.