ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ वापसी की है. भारतीय टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया. विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में 9 विकेट से जीत के साथ टीम इंडिया ट्रॉफी अपने नाम की. इस सीरीज में एक बार फिर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और अब तो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दोनों को लेकर ऐसी ही ख्वाहिश जाहिर कर दी है.
कोहली-रोहित के भविष्य को लेकर लगातार सवाल
पिछले करीब दो महीनों से लगातार विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही थीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों के लिए आखिरी साबित हो सकता है क्योंकि कोच समेत टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उन्हें वर्ल्ड कप 2027 के लिए नहीं देख रहे हैं. मगर संयोग से लगातार 2 वनडे सीरीज में ये ही टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज बन कर उभरे.
लगातार 2 वनडे सीरीज में रोहित और विराट के प्रदर्शन ने उनकी अहमियत को साबित कर दिया है. ऐसे में दोनों को बाहर करना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है और मैच के बाद कोच गंभीर के बयान में भी इसके संकेत मिल गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित-विराट के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “वो दोनों भारत के लिए लंबे समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों ही सफेद गेंद के फॉर्मेट में आने वाले भविष्य में और भी ज्यादा ऐसा ही करते रहेंगे.”
करीब 9 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से वापसी की थी. वहां 3 मैच की सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा 203 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था, जबकि कोहली ने लगातार 2 मैच में शून्य पर आउट होने के बाद आखिरी मैच में अर्धशतक जमाया था. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 302 रन बनाकर विराट ने ये सीरीज के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता, जबकि रोहित ने भी 2 अर्धशतक लगाए.