साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के आंतरिक हालात एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के दो अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रिश्ते अब काफी खराब हो चुके हैं. बातचीत का दौर लगभग थम सा हो गया है, जिसका सीधा असर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर पड़ रहा है. इसी स्थिति को संभालने के लिए बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है और एक दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा है.
टीम इंडिया के साथ नजर आया ये दिग्गज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा को टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. उन्हें रांची भेजा गया था, जिसके बाद वह टीम के साथ रायपुर भी पहुंचे, जहां सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. प्रज्ञान ओझा इन दिग्गजों के बीच विवाद खत्म करने का काम करेंगे. इसी बीच रायपुर में दूसरे वनडे से पहले एयरपोर्ट पर कोहली और ओझा की गहन चर्चा ने इन अटकलों को और हवा दे दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. खासकर जब बात 2027 वनडे वर्ल्ड कप की हो, तो कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवालों का दौर शुरू हो गया.
रायपुर में नहीं होगी बीसीसीआई की मीटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. अब कोहली और गंभीर के बीच भी यही हाल बताया जा रहा है. हालांकि, रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर होने वाली बैठक फिलहाल होती नजर नहीं आ रही है. यह बैठक रायपुर वनडे के दौरान होने की संभावना थी. ऐसे में विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मैच के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है.
यह विवाद नया नहीं है. कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही गंभीर के साथ उनके मतभेद चर्चा का विषय बने हुए हैं. गंभीर की ‘टीम फर्स्ट‘ वाली सोच और सुपरस्टार कल्चर के प्रति उनकी सख्ती कोहली-रोहित जैसे दिग्गजों को खटक रही है. पहली वनडे में रांची की जीत के बाद कोहली के शानदार शतक पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते वक्त गंभीर को नजरअंदाज करने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने अफवाहों को बल दिया. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बीसीसीआई इस मुद्दे को कैसे सुलझाती है.