Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से वडोदरा को जीत दिला दी. पंड्या ने पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और टीम को पांच गेंद पहले जीत दिलाई. वडोदरा ने पंजाब के 222 रनों के स्कोर को आसानी से चेज़ कर लिया और ये सब हुआ पंड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से. वैसे इस मुकाबले में एक गजब नजारा देखने को मिला. हार्दिक पंड्या जब बैटिंग कर रहे थे तो बीच पिच पर पुलिस तक पहुंच गई. दरअसल जब पंड्या क्रीज पर थे तो कुछ फैन पिच पर पहुंच गए और वो भारतीय ऑलराउंडर के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. उन फैंस को पकड़ने के लिए पुलिसवाले भी पिच तक पहुंच गए.
पंड्या ने पुलिस को रोक दी सेल्फी
पंड्या ने वैसे इस पूरे केस में अपने फैंस का साथ दिया. जब पुलिसवाले हार्दिक के पास पहुंचे फैन को पकड़ रहे थे तो इस ऑलराउंडर ने उन्हें रोका. उन्होंने फैन को वहीं पर सेल्फी दे दी. पंड्या ने जैसे ही ऐसा किया हैदराबाद के स्टेडियम में आए फैंस बहुत खुश हो गए और तालियां पीटने लगे. पंड्या ने इसके बाद अपने बल्ले की धमक दिखाई और फिर उन्होंने पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर फैंस का दिल जीता.
Play stopped multiple times in Hyderabad as fans kept running onto the ground to meet Hardik Pandya!#SyedMushtaqAliTrophy #BarodavsPunjab pic.twitter.com/klHmekLhHz
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 2, 2025
पंड्या ने बनाए 77 रन
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 77 रनों की पारी खेली. वो अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे. पंड्या का वापसी के बाद ये पहला मैच था और उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगा दिए. पंड्या ने इस मैच से साबित कर दिया है कि वो साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं. अब देखना ये है कि वो सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.