Shubman Gill की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार, क्या India Vs SA T20 Series खेलेंगे, गेंदबाजों का बुरा हाल

भारतीय क्रिकेट इस वक्त दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है. एक ओर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय बन गया है. शुभमन गिल ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट कर दिया है, जहां उनकी फिटनेस का गहन परीक्षण किया जा रहा है. 9 दिसंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीदें बनी हुई हैं. गिल को टेस्ट सीरीज के दौरान गले में दिक्कत हुई थी और उन्हें 21 दिन के आराम की सलाह दी गई थी. चयन समिति गिल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि T20 टीम का चयन किया जा सके. देखें वीडियो