Glenn Maxwell out of IPL: आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है. इसके लिए 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. मगर हैरानी की बात ये है कि उन रजिस्टर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है, जिसने IPL से 92 करोड़ रुपये की कमाई की है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की, जिन्होंने IPL 2026 से दूर रहने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. उनके दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से दूर रहने का खुलासा तब हुआ, जब उन्होंने आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया.
पंजाब किंग्स के लिए खेला था पिछला सीजन
IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था. मैक्सवेल के रिलीज होने के बाद कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें उन पर जमी थी. मगर खुद को ऑक्शन के लिए रजिस्टर ना कराकर मैक्सवेल ने साफ कर दिया कि वो IPL 2026 में नहीं खेलने वाले.
मैक्सवेल के फैसले की वजह क्या है?
मैक्सवेल के आईपीएल 2026 के लिए अपना नाम रजिस्टर ना कराने के फैसले के पीछे की वजह क्या है, उस बारे में अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इंजरी से वो हाल ही में उबरे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. ऐसे में ये कहना कि इंजरी के चलते उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में नहीं डाला, सही नहीं होगा. ऐसे में मैक्सवेल के फैसले के पीछे की असली वजह को लेकर थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
आईपीएल से ऐसे कमाए लगभग 92 करोड़
मैक्सवेल ने आईपीएल में 4 टीमों से कुल 13 सीजन खेले हैं. उन्होंने 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने लगभग 92 करोड़ रुपये आईपीएल से कमाए हैं. मैक्सवेल को सबसे ज्यादा सैलरी 14.25 करोड़ IPL 2021 में मिले थे, जब उन्हें RCB ने खरीदा था. मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा IPL के 6 सीजन पंजाब किंग्स से खेले हैं.