आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो काफी सु्र्खियों में है. इस नियम के तहत टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली करती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ट्रेड डील तो लगभग पक्की हो चुकी है. जिसमें रवींद्र जडेजा, सैम करन और संजू सैमसन के नाम शामिल हैं. इसी बीच दो और टीमों के बीच ट्रेड डील की चर्चा तेज हो गई है. जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है. लेकिन खास बात ये है कि इस डील में खिलाड़ियों की अदला-बदली नहीं होगी, बल्कि कैश में बात बनेगी.
अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगी नई टीम?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेड विंडो के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोचक सौदा होता नजर आ रहा है. इसमें भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एलएसजी से रिलीज कर मुंबई इंडियंस में शामिल करने की योजना है. वहीं, MI के युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ की ओर भेजा जा सकता है. हालांकि यह सीधा ट्रेड नहीं होगा, बल्कि दोनों फ्रेंचाइजी के बीच अलग-अलग कैश डीलन के रूप में होगा.
खबर अपडेट हो रही है…