PAK vs SA: पहले रोहित और अब विराट कोहली का बाबर आजम ने तोड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को दिलाई शानदार जीत

Pakistan vs South Africa, 3rd T20I Match: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की शानदार फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान ने 3 T20I मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में बाबर आजम ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ा था.

बाबर आजम ने ठोकी फिफ्टी

तीसरे T20I मैच में 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेलकर 6 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को जीत दिला दी. इसके साथ ही उन्होंने T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली ने 125 T20I मैचों में 39 बार 50 प्लस रन बनाए हैं. अब बाबर आजम उनसे आगे निकल गए हैं. बाबर ने 131 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया था. रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम ने 131 मैचों में 39.83 की औसत से 4302 रन बना चुके हैं. तीसरे मैच में उनकी शानदार पारी की वजह से पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.

पाकिस्तान ने जीती सीरीज

आखिरी T20I मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से कॉर्बिन बॉश ने 23 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. कप्तान डोनोवन फरेरा ने 14 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. फहीम अशरफ और उस्मान तारिक को 2-2 विकेट मिला. सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट हासिल किए. इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 6 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम के अलावा कप्तान सलमान आगा ने 26 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. साहिबजादा फरहान ने 19 रन बनाए. पहला T20I मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था. उसके बाद दोनों मैच पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.