Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के साथ हुई बेईमानी? भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में हो गया खेल

India vs Australia Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में एक फैसले पर काफी विवाद हो गया. विवाद हुआ स्मृति मंधाना के विकेट को लेकर जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना का विकेट 10वें ओवर में किम गार्थ की गेंद पर गिरा. दिलचस्प बात ये है कि मंधाना को ऐसा लग रहा था कि वो आउट हैं ही नहीं लेकिन जब तीसरे अंपायर का फैसला आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आइए अब आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

मंधाना के साथ हो गया खेल

मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थीं. उनके बल्ले से एक छक्का और 2 चौके निकल चुके थे लेकिन फिर 10वें ओवर में हो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी. गार्थ की लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंद को मंधाना ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की और अंपायर ने गेंद वाइड दे दी. लेकिन विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली ने जबरदस्त अपील की. उनके मुताबिक गेंद मंधाना के बैट पर लगी थी. इसके बारे में उन्होंने गेंदबाज गार्थ से पूछा लेकिन उन्हें भी ऐसा नहीं लगा. हालांकि हीली ने डीआरएस ले लिया और फिर वो हुआ जो मंधाना को भी चौंका गया. जब थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर चेक किया तो गेंद ने मंधाना के बल्ले का किनारा लिया था और इसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया.

मंधाना को नहीं हुआ यकीन

मंधाना इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुई कि गेंद ने उनके बल्ले को छुआ है. जब डीआरएस मांगा गया था तब भी वो काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट थीं कि गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी, हालांकि फैसला उनके खिलाफ आया. बता दें मंधाना एक बार फिर नॉक आउट मैच में फेल रहीं. ऐसा छठी बार हुआ है जब वो आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में फेल हुई हैं.मंधाना ने अपने करियर में कुल 6 नॉक आउट मैच खेले हैं जिसमें वो कभी अर्धशतक तक नहीं लगा पाई हैं. इन मुकाबलों में उनका औसत 13 से भी कम है.