PAK vs SA: बाबर आजम के फैसले को बताया ड्रामा, LIVE मैच में की बेइज्जती, अब रमीज राजा की कमाई होगी बंद!

Babar Azam vs Ramiz Raja: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाहौर में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 313 रन बनाए. इसमें बाबर आजम का योगदान ज्यादा नहीं रहा. वो 48 गेंदों पर बस 23 रन ही बना सके. बाबर आजम के परफॉर्मेन्स पर सबकी निगाहें थी. ऐसे में बल्ले से उनकी एक और नाकामी ने सबका ध्यान खींचा. मगर उनके विकेट गिरने के साथ ही कुछ ऐसा हुआ जो और बवालिया हो गया. और, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा भी शामिल रहे.

भूल गए माइक ऑन है, हो गई बाबर की बेइज्जती

दरअसल, हुआ ये कि रमीज राजा ने बाबर आजम की सरेआम बेइज्जती कर दी. हालांकि, जब वो ऐसा कर रहे हैं, उन्हें उसका जरा भी इल्म नहीं था. अगर उन्हें पता होता तो शायद वो वैसा नहीं करते. अब सवाल ये है कि रमीज राजा ने किया क्या और उनसे गलती हुई कैसे? तो सारी फसाद की जड़ बन गया माइक, जो ऑन रह गया.

DRS के फैसले को बताया ड्रामा

लाहौर के कमेंट्री बॉक्स में बैठे रमीज राजा ये भूल गए कि उनका माइक ऑन है और इसी दौरान उन्होंने बाबर आजम के फैसले को ड्रामा बता दिया. बाबर को लेकर उनके दिल की बात जुबा पर आ गई. ये पूरा मामला पाकिस्तान की इनिंग के 48वें ओवर से जुड़ा है. बाबर ने अभी खाता ही खोला था. वो 1 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उनके खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई. अंपायर ने आउट दे दिया. जिसके खिलाफ बाबर ने DRS लेने का फैसला किया. और, उनके इसी फैसले को रमीज राजा ने ड्रामा बताया.

आउट होगा, ड्रामा कर रहा है

माइक ऑन है ये भूल चुके रमीज राजा ने ऑन एयर ये कह कर बाबर आजम की बेइज्जती कर दी कि वो आउट होगा, ड्रामा कर रहा है. रमीज राजा के बाबर को लेकर वैसा कहने का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

रमीज राजा को हटाने की मांग, कमाई होगी बंद!

रमीज राजा के इस रवैए पर बाबर आजम के फैंस काफी नाराज हैं. और, वो PCB ने रमीज राजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. अपनी दलील में उनका कहना है कि बाबर आजम के बारे में रमीज राजा को ऐसा कहते हुए शर्म आनी चाहिए. अगर PCB फैंस की गुहार सुनकर रमीज राजा पर एक्शन लेती है और उन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर करती है, तो फिर जाहिर है कि इससे उनकी यहां कमेंट्री से होने वाली कमाई बंद हो सकती है.

रमीज राजा ने जिसे कहा ड्रामा, वो फैसला सही

रमीज राजा ने जिसे ड्रामा बताया, बाबर आजम का DRS का वो फैसला उनके फेवर में रहा. वो नॉट आउट रहे. मगर उसका फायदा वो नहीं उठा सके. उस जीवनदान के बाद 22 रन और बनाने के बाद वो LBW ही आउट हुए.