India vs Oman Match Preview: एशिया कप 2025 में 19 सितंबर को भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होने जा रहा है। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं। इस आर्टिकल में हम इंडिया बनाम ओमान मैच के हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, प्लेइंग 11 आदि सभी चीजों के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
India vs Oman मैच प्रिव्यू

2025 एशिया कप के ग्रुप स्टेज के लास्ट मैच में भारत और ओमान क्रिकेट टीम की टक्कर होने जा रही है। यह मैच एक डेड रबर है। यानी कि इस मैच में कोई भी टीम जीते या हारे उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं ओमान क्रिकेट टीम रेस से आउट हो गई है।
अगर यह टीम इस मैच जीत भी जाएगी तो भी सिर्फ दो अंक तक पहुंच सकेगी और यूएई व पाकिस्तान के पहले ही दो-दो अंक हैं। यानी लास्ट में उन दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी। हालांकि यह मैच ओमान के लिए एक काफी बड़ा पल होने वाला है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब ओमान क्रिकेट टीम भारतीय टीम के साथ कोई मैच खेलते नजर आएगी। मालूम हो कि ओमान ने आज तक भारत के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेला है।
India vs Oman मैच डिटेल्स
भारत-ओमान क्रिकेट टीम का यह मैच 19 सितंबर, शुक्रवार के दिन खेला जाएगा। यह मैच शेख जायद स्टेडियम में होगा। भारतीय समय अनुसार इस मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे। वहीं यूएई के टाइम के अनुसार 6:30 से होगी। इस मैच का लाइव स्ट्रीम सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। टीवी चैनल पर यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
- मैच: भारत बनाम ओमान
- मैच नंबर: 12
- स्टेडियम: शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम
- समय: भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे और लोकल समय के अनुसार 06:30 PM
- लाइव स्ट्रीम: सोनी लिव ऐप, टीवी चैनल और वेबसाइट
India vs Oman पिच रिपोर्ट
भारत और ओमान क्रिकेट टीम का यह मैच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच काफी ज्यादा स्लो होती है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है। इस मैदान का फर्स्ट इनिंग स्कोर 137 और सेकंड इनिंग स्कोर 123 है। इस मैदान पर टोटल 95 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 44 में बैटिंग फर्स्ट और 51 में बैटिंग सेकंड टीम ने जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
India vs Oman वेदर रिपोर्ट
भारत-ओमान का मैच 19 सितंबर को होने वाला है और 19 सितंबर को यूएई में मैक्सिमम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। मैच डे के दिन उमस काफी ज्यादा रहेगी। साथ ही साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि मौसम एकदम साफ रहेगा बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं।
- मौसम: एकदम साफ मौसम रहेगा
- मैक्सिमम तापमान: 39 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
India vs Oman हेड टू हेड आंकड़े
- कुल मैच: 0
- इंडिया:0
- ओमान: 0
- बेनतीजा: 0
- टाई: 0
India vs Oman स्कोर प्रिडिक्शन
फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर
- भारत: 60-65 रन
- ओमान: 30-35 रन
फाइनल स्कोर
- भारत: 180-185 रन
- ओमान: 130-135 रन
India vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह।
ओमान का स्क्वाड: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, नदीम खान और सुफियान यूसुफ।
India vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
ओमान की संभावित प्लेइंग 11: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।
India vs Oman Match Winner
भारत
FAQs
भारत और ओमान का मैच कब होगा?
भारत बनाम ओमान एशिया कप 2025 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
यह भी पढ़ें: Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, CSK के 5 तो MI के सिर्फ एक खिलाड़ी को मौका
The post India vs Oman MATCH PREVIEW: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी appeared first on khelja.