83 पारी और 804 दिन… वनडे में टेस्ट वाली पारी खेल गए बाबर आजम, खत्म नहीं हुआ ये इंतजार

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम खराब दौर से जूझ रहे हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भी उनके लिए काफी खराब रही. 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में बाबर पूरी तरह से फ्लॉप रहे और वनडे में टेस्ट जैसी पारी खेलकर आउट हो गए.

फिर नहीं चला बाबर का बल्ला

बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कई समय से शतक नहीं जड़ा है और ये इंतजार अभी भी जारी है. श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भी बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. वह एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए. उन्होंने इस दौरान 51 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह सिर्फ 29 रन ही बना सके. बाबर इस पारी में 3 चौके ही शामिल रहे. इस पारी में उन्हें पहला रन बनाने के लिए भी 13 गेंदें लगी, यानी वह शुरुआत से ही दबाव में थे.

बता दें, बाबर आजम ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 30 अगस्त 2023 को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ लगाया था. तब से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगाया है. यानी बाबर को आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाए 804 दिन हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने 83 पारियों खेली हैं, लेकिन वह एक बार फिर 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. वहीं, पिछली 6 वनडे पारियों में भी उन्होंने सिर्फ 83 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 13.83 का है.

15 मैचों में सिर्फ 3 फिफ्टी

बाबर आजम साल 2025 में अभी तक 15 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27.20 के खराब औसत से सिर्फ 408 रन ही बनाए हैं. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इन मैचों में बाबर ने 3 बार ही 50 रन का आंकड़ा छुआ है. जो साफ दिखाता है कि बाबर इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह दबाव में भी हैं.