First Super Over in ILT20 2025: इंटरनेशनल लीग T20 के मौजूदा सीजन में 8 दिसंबर को खेले मुकाबले का रोमांचक अंत हुआ. गल्फ जायंट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले इस मुकाबले में पहले तो रनों की खूब आतिशबाजी हुई. आलम ऐसा रहा कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं दिखी. ऐसे में सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला, जहां डेजर्ट वाइपर्स से खेल रहे नसीम शाह ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने 8 गेंदों वाला सुपर ओवर डाला. हालांकि, गनीमत ये रही उससे ILT20 2025 में टीम की जीत का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं हुआ.
सुपर ओवर में कैसे गया मैच?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि मुकाबला सुपर ओवर तक कैसे पहुंचा? गल्फ जायंट्स ने मुकाबले में पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब डेजर्ट वाइपर्स की टीम उतरी तो मैच उस मोड़ पर पहुंच गया, जहां उसके सामने अपनी इनिंग की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने रह गए. मगर ऐसा हुआ नहीं. तीसरा रन लेने के चक्कर में नसीम शाह रन आउट हो गए और इस तरह टीम के खाते में 2 रन ही जुड़ सके. मतलब गल्फ जायंट्स की तरह डेजर्ट वाइपर्स ने भी 20 ओवर में 179 रन ही बनाए. और, इस तरह मामला सुपर ओवर में पहुंच गया.
सुपर ओवर में 13 रन डिफेंड करने का लक्ष्य
ILT20 2025 के पहले सुपर ओवर में डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बैटिंग की. और, नुआन तुषारा की 6 लीगल गेंदों पर 13 रन बनाए. इस दौरान उसका एक विकेट भी गिर गया. अब गल्फ जायंट्स को जीतने के लिए 14 रन बनाने थे. और डेजर्ट वाइपर्स को ILT20 2025 में अपनी जीत के सिलसिले को टूटने से बचाना था तो उसे 13 रन डिफेंड करने थे.
8 गेंदों का सुपर ओवर फिर भी नसीम शाह ने दिलाई जीत
डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान सैम करन ने गेंद नसीम शाह को थमाई, जिन्होंने 8 गेंदों का सुपर ओवर डाला, फिर भी उन्होंने 13 रन डिफेंड कर लिए. और. इसीलिए हम कह रहे हैं कि उन्होंने कमाल ही कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि नसीम शाह ने 8 गेंदों वाला सुपर ओवर डाला कैसे?
Humara Dhurandhar
#DVvGG #DesertVipers #FangsOut pic.twitter.com/tWYmG9oo61
— Desert Vipers (@TheDesertVipers) December 8, 2025
नसीम शाह ने सुपर ओवर की शुरुआत पहली ही गेंद नो बॉल डालकर की, जिसके बाद उन्हें फिर से वो गेंद करनी पड़ी. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ठीक फेंकी. मगर तीसरी गेंद वाइड डाल दी और वो गेंद भी उन्हें फिर से करानी पड़ी. इसके बाद उन्होंने बाकी की सारी गेंदें लीगल फेंकी. मगर एक नो बॉल और एक वाइड समेत सुपर ओवर में 8 गेंदें फेंकने के बाद भी नसीम शाह ने गल्फ जायंट्स को सिर्फ 9 रन ही अपने खिलाफ बनाने दिए.
ILT20 2025 में डेजर्ट वाइपर्स का नहीं टूटा रिकॉर्ड
इस तरह डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स के खिलाफ मुकाबला जीत लिया और ILT20 2025 में अभी तक एक भी मैच ना गंवाने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा. डेजर्ट वाइपर्स इकलौती टीम है, जिसने ILT20 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया है. उसने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं.
#DVvGG #DesertVipers #FangsOut pic.twitter.com/tWYmG9oo61