वैभव सूर्यवंशी का तूफान थमने को तैयार नहीं है. IPL से लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट और अंडर-19 लेवल पर अपने बल्ले से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने टी20 डेब्यू में ही हैरतअंगेज शतक जमा दिया. वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार के पहले मैच में यूएई के खिलाफ 32 गेंदों में विस्फोटक शतक जमाकर इतिहास रच दिया. कतर में 14 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में वैभव ने सिर्फ 32 गेंदों के अंदर 10 चौके और 9 छक्के जमाकर अपना आतिशी शतक पूरा कर हर किसी को दहला दिया.
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अलावा अभी तक सिर्फ भारत की अंडर-19 टीम में खेल रहे वैभव को पहली बार सीनियर लेवल की टीम में चुना गया, जिसमें जितेश शर्मा, नमन धीर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे में वैभव के लिए ये बहुत खास मौका है और पहले ही मैच में इस युवा बल्लेबाज ने दिखा दिया कि वो सीनियर लेवल पर भी खेलने की काबिलियत रखते हैं.
वैभव के लिए ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि पहली बार वो किसी भी लेवल पर भारत के लिए टी20 मैच खेल रहे थे. अपने इस डेब्यू मैच को ही वैभव ने यादगार शतक जमाकर खास बना दिया. हालांकि मैच की पहली ही गेंद पर UAE के फील्डर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया लेकिन इसके बाद वैभव ने उनके गेंदबाजों को नहीं छोड़ा.
(खबर अपडेट हो रही है)