-
ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में 2 नवंबर को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है. भारतीय टीम खिताब की दावेदार नजर आ रही है लेकिन साउथ अफ्रीका से पार पाना इतना आसान नहीं होगा, जिसमें कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मगर एक खिलाड़ी ऐसी भी है, जो हर मोर्चे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
(Photo: PTI)
- ये खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजन काप, जो पहले ही इस वर्ल्ड कप में अपना कहर बरपा चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में काप ने सिर्फ 33 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली थी और फिर 5 विकेट लेकर इंग्लिश पारी को तबाह कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. (Photo: PTI)
- काप ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे, जो महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है. इतना ही नहीं, काप ने इस दौरान महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 44 विकेट हासिल कर पूर्व भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी (43) का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. (Photo: PTI)
-
टूर्नामेंट की लीग स्टेज में भारत के खिलाफ भी काप ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने 20 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए थे. भारत के खिलाफ काप का प्रदर्शन वैसे भी अच्छा रहा है. उन्होंने 24 वनडे मैच में एक शतक समेत 545 रन बनाए हैं और साथ ही 24 विकेट भी लिए हैं.
(Photo: PTI)
- अंगर इस वर्ल्ड कप की बात करें तो 35 साल की काप गेंद और बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. वो अभी तक टूर्नामेंट में 7 पारियों में 2 अर्धशतक समेत 204 रन बना चुकी हैं, जबकि 8 पारियों में 15 की औसत के साथ 12 विकेट भी ले चुकी हैं. उनका ऐसा ही प्रदर्शन फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए अहम और भारत के लिए घातक साबित हो सकता है. (Photo: PTI)