2-3 सालों में… सीरीज जीत के बाद विराट कोहली ने खोला अपनी फॉर्म का राज, इस वजह से बरसे रन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है. फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बीच विराट कोहली ने हर एक मैच में रन बनाए. सीरीज के आखिरी मैच में 65 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई और सीरीज पर कब्जा किया. इस सीरीज में कोहली ने कुल 135 रन, 102 रन और 65* रनों की पारियां खेलीं, जिसमें रांची में उनका 52वां वनडे शतक सबसे यादगार रहा. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 20वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला. जिसके बाद उन्होंने अपने खेल पर एक बड़ा बयान दिया.

सीरीज जीत के बाद विराट का बड़ा बयान

विराट कोहली के इस दमदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उनका फ्री माइंडसेट रहा. विराट के मुताबिक, उन्होंने पिछले 2-3 सालों में इतने फ्री माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी नहीं की थी. जिसके चलते 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा. विराट ने अपने इस प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘इस सीरीज में जिस तरह मैंने बल्लेबाजी की, वह मेरे लिए काफी संतोषजनक है. पिछले 2-3 सालों में मैंने इस तरह का फ्री माइंडसेट महसूस नहीं किया था. जब मैं इस तरह बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे भरोसा रहता है कि किसी भी स्थिति को टीम के पक्ष में बदल सकता हूं.’

12 छक्के जड़ने का राज भी खोला

सीरीज में कोहली ने कुल 12 छक्के लगाए, उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज में 10 छक्कों का आंकड़ा नहीं छू सका. इस पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘जब मैं खुलकर खेलता हूं, तो मुझे पता होता है कि छक्के मार सकता हूं. मैं बस थोड़ा मजा लेना चाहता था क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बस थोड़ा और जोखिम लेना चाहता था.’ रांची की पारी को उन्होंने अपना पसंदीदा बताया, क्योंकि इसने उन्हें एक ऐसे जोन में पहुंचा दिया जहां वह लंबे समय से तरस रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया के बाद से कोई मैच नहीं खेला था. बस मैदान पर आकर आपको पता चलता है कि आप कब गेंद को अच्छी तरह से हिट करना शुरू करते हैं. और साथ ही, उस दिन आपकी ऊर्जा कैसी होती है. आप जोखिम लेने के लिए पूरी तरह आश्वस्त महसूस करते हैं. इसलिए, रांची मेरे लिए बहुत खास था क्योंकि इसने मुझे एक ऐसे तरीके से खोला जो मैंने काफी समय से महसूस नहीं किया था. मैं इन तीन मैचों के नतीजे के लिए आभारी हूं.’