17 विकेट-157 रन… मुरादाबाद की DSP अब बनेगी वर्ल्ड चैंपियन! भारत के लिए खेलेगी फाइनल

महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने उतरेंगी, तो पूरा देश भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की उम्मीद करेगा. मगर मुरादाबाद के लिए यह मैच केवल एक मुकाबला नहीं, बल्कि गर्व का मौका है. मौजूदा वर्ल्ड कप टीम में शहर से जुड़ी दो खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. इस दौरान मुरादाबाद के लोगों की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी.

दीप्ति शर्मा भले ही मूल रूप से आगरा की रहने वाली हों, लेकिन इस समय वह मुरादाबाद पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग पर हैं. अब तक खेले गए आठ मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. छह पारियों में दो अर्धशतक सहित 157 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उनका जलवा और भी प्रभावशाली रहा. 8 मैचों में 17 विकेट उनके नाम हैं, जिनमें एक पारी में चार विकेट भी शामिल हैं. फाइनल में इंडिया टीम को जीत के करीब लाने में उनका बड़ा योगदान है.

रेलवे में तैनात है स्नेह राणा

वहीं स्नेह राणा, जो मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं, वर्तमान में मुरादाबाद मंडल के रेलवे विभाग में तैनात हैं. ऑलराउंडर के तौर पर स्नेह ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती दी है. मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने छह मुकाबलों में 99 रन बनाए और सात विकेट झटके. उनका शांत और संयमित स्वभाव, साथ ही आक्रामक गेंदबाजी, विपक्षी टीमों के लिए चुनौती साबित हो रहा है. पुलिस अकादमी और रेलवे विभाग ने दोनों जगह फाइनल मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

सामूहिक रूप मैच देखने की हो रही व्यवस्थाएं

अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह चरम पर है. उत्तर प्रदेश के डीजी ट्रेनिंग एवं पुलिस अकादमी निदेशक राजीव सभरवाल ने दीप्ति सहित पूरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि मैच को सामूहिक रूप से देखने की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी एक साथ भारतीय टीम को चियर कर सकें. दूसरी ओर, रेलवे विभाग में भी बड़े पर्दे पर मैच दिखाने की तैयारी चल रही है. पूरे शहर में माहौल रोमांच और उम्मीद से भरा हुआ है.