15 साल बाद भी खत्म नहीं हुआ इंग्लैंड का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया ने फिर हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का दूसरा मैच गाबा के ब्रिस्बेन ग्राउंड में पिंक बॉल से खेला गया, जो इस सीरीज का इकलौता डे-नाइट मैच था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को सिर्फ 4 दिनों में अपने नाम कर लिया. वहीं, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत

पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बाजी मारी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 65 रनों का टारगेट रखा, जिसे मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

खबर अपडेट हो रही है…