भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन अब उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. (PHOTO CREDIT- PTI)
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं क्वाड्रिसेप्स पर चोट लगी थी. जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल सके थे. चोट के बाद वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब मैच फिटनेस के करीब पहुंच चुके हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या मैच फिटनेस हासिल करने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे और फिर टीम इंडिया में शामिल होंगे. यानी वह 26 नवंबर से शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जहां वह बड़ौदा की टीम के लिए खेलेंगे. (PHOTO CREDIT- PTI)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंड्या बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैच फिटनेस के करीब पहुंच गए हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उनका टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलना तय है. माना जा रहा है कि सबसे खराब स्थिति में भी टीम के दूसरे मैच तक वह मैदान पर वापस आ जाएंगे. (PHOTO CREDIT- PTI)
टीम इंडिया को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में पंड्या भारतीय टीम में वापसी से पहले कम से कम एक डोमेस्टिक मैच खेल सकते हैं. यानी सीओई से रिटर्न टू प्ले मिलते ही हार्दिक पंड्या बिना ब्रेक के मैदान पर लौट आएंगे. (PHOTO CREDIT- PTI)



