सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और भारत के बाद पाकिस्तान ने अपने ग्रुप से सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई किया है।
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारतीय टीम को बड़ी चुनौती दी है। पोस्ट मैच शो के दौरान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) के द्वारा दिया गया बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है और एक्सपर्ट्स के द्वारा इनके बयान की समीक्षा की जा रही है।
Salman Ali Agha ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

यूएई के खिलाफ मैच जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। इन्होंने अपने बयान में कहा कि, “हमने मैच को जीता लेकिन बीच के ओवरों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन हर एक मैच में किया है लेकिन अभी तक हमने मनमुताबिक बल्लेबाजी नहीं की है। इस मैच में भी हमें 170 से 180 रन बनाने की जरूरत थी। शाहीन शाह की बल्लेबाजी में लगातार सुधार हुआ है और वो हमारा मैच विनर है। इस मैच में अबरार ने अच्छा प्रदर्शन किया और उसी की वजह से हम वापसी करने में सफल हो पाए थे। हम जिस हिसाब से खेल रहे हैं तो आगे आने वाली हर एक चुनौती का सामना कर सकते हैं।”
Salman in the post match
If we batted well, we would have ended up with 170-180. Shaheen is a match-winner. His batting has improved. Abrar has been outstanding. He is someone who is bringing us back into the games. We are ready for challenge. we can be good against any side. pic.twitter.com/ymhmy33JuW
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 17, 2025
भारत को Salman Ali Agha ने दी खुली चेतावनी
यूएई के खिलाफ मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा कि, हम आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार बैठे हैं और किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अब पाकिस्तान को अगला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है और इसी वजह से यह माना जा रहा है कि, पाकिस्तान के कप्तान ने भारत को अगले मैच में हराने की खुली चुनौती दी है।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
21 सितंबर को खेला जाएगा टीम इंडिया से मुकाबला
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और अब भारतीय टीम के साथ सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम को 21 सितंबर को दुबई के मैदान में मैच खेलना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला होगा और पहले मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान की टीम को 7 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
FAQs
भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को कितने विकेटों से हार मिली थी?
यूएई के खिलाफ खेलते हुए सलमान अली आगा ने कुल कितने रन बनाए हैं?ा
इसे भी पढ़ें – India vs Oman MATCH PREDICTION: भारत रखेगी दबदबा कायम, या ओमान करेगी उलटफेर? जानें कितना बनेगा पहली इनिंग में स्कोर
The post “हम उनसे निपटने के लिए तैयार बैठे हैं….”, UAE को हराने के बाद Salman Ali Agha ने Team India को दी खुली चुनौती appeared first on khelja.