स्मृति मंधाना की शादी की तारीख तय, पलाश मुच्छल संग इस दिन लेंगी फेरे, इन्विटेशन कार्ड भी लीक

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding: टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद स्टार ओपनर स्मृति मंधाना अब अपने जीवन में एक और नया मुकाम हासिल करने जा रही हैं. कई दिनों की अटकलों और फैंस में बनी हुई उत्सुकता पर अब विराम लग गया है क्योंकि स्मृति मंधाना की शादी की तारीख सामने आ गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड और म्यूजिक डाइरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है.

पिछले कुछ सालों से स्मृति और पलाश मुच्छल कई बार एक-दूसरे के साथ देखे जाते रहे हैं. करीब दो साल पहले ही दोनों ने खुलकर एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था और साथ ही अपने प्यार का इजहार भी किया था. हाल ही में ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के एक मैच के दौरान पलाश मुच्छल ने खुलासा भी किया था कि स्मृति जल्द ही उनके शहर इंदौर की बहू बनने वाली हैं. जब मुच्छल ने ये ऐलान किया था, तब भारतीय टीम भी इंदौर में ही थी और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रही थीं.

इतना ही नहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का इन्विटेशन कार्ड भी वायरल हुआ था. हालांकि तब इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी कि क्या ये असली है या सिर्फ एडिटिंग का कमाल है. मगर अब ये साबित हो गया है कि दोनों की शादी तय है और ये कार्ड भी उसका ही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मृति और पलाश आने वाली 23 नवंबर को एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लेंगे और सभी रस्मों को पूरा कर शादीशुदा जिंदगी शुरू करेंगे. ये शादी महाराष्ट्र के सांगली में होगी, जहां मंधाना का घर है.

इस तरह देखें तो नवंबर 2025 स्मृति मंधाना की जिंदगी में सबसे खास साबित होने जा रहा है. 2 नवंबर को ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार ICC विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मंधाना ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 434 रन बनाए थे. वो इस मामले में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्वार्ट (571) के बाद दूसरे नंबर पर थीं. वर्ल्ड चैंपियन बनने के ठीक 3 हफ्ते बाद अब वो नया सफर भी शुरू करने जा रही हैं.