स्टीव स्मिथ ने पहले उड़ाया जोफ्रा आर्चर का मजाक, फिर सच कर दी 12 साल पुरानी बात- VIDEO

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर इंग्लैंड का वही हाल हो रहा है, जो पिछले कई दौरों पर हुआ है. एशेज सीरीज के पहले मैच में 2 दिन के अंदर हारने वाली इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भी करारी शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. मैच का अंत तो एकतरफा रहा लेकिन मुकाबला जिस अंदाज में खत्म हुआ, उसने माहौल बना दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चिढ़ा दिया और फिर उनकी धुनाई कर दी.

ब्रिसबेन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 241 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 64 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मगर जिस अंदाज में ये मुकाबला खत्म हुआ, उसने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया और अगले मैच के लिए माहौल भी तैयार कर दिया क्योंकि मैच खत्म होने से ठीक पहले स्मिथ और आर्चर का टकराव देखने को मिला.

स्मिथ ने उड़ाया मजाक

हुआ यूं कि 41 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया और कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर उतरे. बस फिर तो आर्चर और स्मिथ की टक्कर देखने का इंतजार था. आर्चर के ओवर की पहली ही गेंद पर स्मिथ ने चौका जमा दिया. मगर फिर अगली गेंद पर आर्चर ने तेज रफ्तार से बाउंसर डाली, जिस पर स्मिथ अपर कट नहीं खेल पाए. यहीं पर इंग्लिश पेसर ने स्मिथ को कुछ कहा और फिर जवाब में स्मिथ ने आर्चर का मजाक उड़ाते हुए कह दिया, “जब कुछ नहीं हो रहा तो तेज गेंद डालो.”

आर्चर भी शायद इससे भड़क गए और उन्होंने एक और तेज शॉर्ट पिच गेंद डाली, जिस पर स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर गेंद 4 रन के लिए चली गई. एक बार फिर आर्चर और स्मिथ के बीच जुबानी जंग हुई. आर्चर ने अगली ही गेंद 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से डाली और इस बार स्मिथ ने जबरदस्त हुक शॉट जमाते हुए छक्का जड़ दिया. दोनों के बीच इसके बाद कुछ बात नहीं हुई.

सच हो गई 12 साल पुरानी बात

मगर सिर्फ इतना ही नहीं, मैच खत्म होने के बाद जोफ्रा आर्चर का एक और पुराना ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एक ऐसी बात लिखी थी, जिसे स्मिथ ने इस मैच में सच कर दिखाया. असल में आर्चर ने 20 मार्च 2013 को एक ट्वीट किया था और लिखा था- ‘स्टीव स्मिथ के 9 गेंदों में 23 रन’. इस ट्वीट के ठीक 12 साल बाद आर्चर और उनकी टीम के खिलाफ ही स्मिथ ने इस पारी में सिर्फ 9 गेंदों में 23 रन ही बनाए.