स्क्रीन पर दिखीं सारा तेंदुलकर, अगली ही गेंद पर शुभमन गिल हुए आउट, ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो जारी- VIDEO

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है और वो लगातार नाकाम हो रहे हैं. टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी शुभमन गिल का बल्ला तीसरे मैच में भी नहीं चला और वो फिर जल्दी आउट हो गए. वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला, जबकि टी20 सीरीज के 3 में से 2 मैच में वो नाकाम रहे. खास बात ये है कि ये मैच देखने सारा तेंदुलकर भी पहुंची हुई थीं और जैसे ही उनका चेहरा स्क्रीन पर आया, अगली ही गेंद पर शुभमन आउट हो गए.

होबार्ट में पहली बार टी20 मैच खेल रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की ओर से 187 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में जब भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी तो अभिषेक शर्मा तेज शुरुआत दिलाकर आउट हो गए. इसके बाद नजरें शुभमन गिल पर टिक गईं, जो पिछले मैच में भी फेल हुए थे. गिल के साथ ही इस दौरान क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उतर आए थे, जिन्होंने आते ही छक्का जमा दिया था.

ऐसे में शुभमन गिल पर भी कुछ आतिशबाजी करने का दबाव आने लगा था और भारतीय उप-कप्तान ने इसका जवाब एक बेहतरीन चौके से दिया. गिल ने जैसे ही ये चौका जमाया, स्टेडियम की स्क्रीन पर सीधे सारा तेंदुलकर की तस्वीर दिखाई जाने लगी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अपनी दोस्त के साथ ये मैच देखने पहुंची थीं. सारा की तस्वीर स्क्रीन पर जैसे ही आई, स्टेडियम में फैंस का शोर भी बढ़ गया.

असल में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें अक्सर उड़ती रही हैं. वर्ल्ड कप 2023 से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मेलबर्न टेस्ट तक, सारा कई मौकों पर टीम इंडिया के मुकाबले देखने पहुंची थी और उस वक्त भी दोनों के अफेयर की चर्चाएं हो रही थीं. मगर इसके तुरंत बाद ही स्थिति पूरी तरह बदल गई. इस छोटी सी घटना के बाद अगली ही गेंद पर शुभमन गिल LBW आउट हो गए.

गिल को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया और वो 12 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही बना सके. इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल की नाकामी का सिलसिला जारी रहा. एशिया कप 2025 से टी20 टीम में लौटे गिल लगातार 10 पारियों में एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 रन का था, जो पाकिस्तान के खिलाफ आया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में वो 37 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन फिर बारिश के कारण वो मैच धुल गया था.