सिर्फ 7 गेंदों में झटके 4 विकेट, फिर खोला पंजा, शार्दुल ठाकुर ने बरपाया कहर

सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई और असम के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो टी20 क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है. मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने गेंद हाथ में ली और पावरप्ले में ही असम की पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप को हिला कर रख दिया. 220 रनों का मजबूत टारगेट बचाने उतरी मुंबई को शार्दुल ने पहले 3 ओवर में ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आईपीएल 2025 से पहले शार्दुल ठाकुर का ये शानदार फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छे संकेत हैं, जिन्होंने शार्दुल को लखनऊ की टीम से ट्रेड किया है.

शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

220 रनों के टारगेट को डिफेड करते हुए मुंबई की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर ने की. शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए. पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने असम के ओपनर डेनिश दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर तीसरी गेंद पर अब्दुल अजीज कुरैशी को अपना शिकार बनाया और 5वीं गेंद पर रियान पराग का भी का विकेट भी हासिल कर लिया. जिसने असम की पारी की कमर तोड़ दी.

शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत भी कुछ इसी अंदाज में की. उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. यानी सिर्फ 7 गेंदों में शार्दुल के नाम 4 शिकार, यह किसी सपने जैसा था. इसके बाद भी उनकी भूख नहीं रुकी. तीसरे ओवर में एक और बल्लेबाज को चलता किया और सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट पूरे कर लिए. जिसके चलते पावरप्ले खत्म होने तक असम का स्कोर 6 विकेट पर महज 49 के आसपास सिमट गया.

(खबर अपडेट हो रही है…)