साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं चलेगा रोहित-विराट का बल्ला? फैंस को सता रहा ये डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने दमदार जीत के साथ किया था. उस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था. रोहित ने अर्धशतक तो विराट ने शतक ठोका था. अब सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जैसे-जैसे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे नजदीक आ रहा है, भारतीय फैंस के दिल में एक पुराना डर फिर से जागने लगा है. दरअसल, विराट-विराट का एक आंकड़ा फैंस के लिए बड़ी टेंशन बन गया है.

दूसरे मैच में नहीं चलेगा रोहित-विराट का बल्ला?

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जब-जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरते हैं तो उनका बल्ला खामोश रहता है. ये दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आते हैं. विराट कोहली, जिन्हें रन मशीन कहा जाता है वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अब तक एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. उन्होंने इस दौरान 5 मैचों में 20 की खराब औसत से सिर्फ 80 रन ही बनाए हैं, जिसमें 22, 0, 12, 46*, 0 रन की पारियां शामिल हैं.

दूसरी ओर, रोहित शर्मा का हाल इससे भी बुरा है. हिटमैन जो दुनिया की किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 पारियों में 11.50 की खराब औसत से सिर्फ 46 रन ही जोड़ सके हैं. उनका इन मैचों में स्कोर 9, 19, 3, 15 रन है. यानी चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं, बल्कि एक भी 20+ स्कोर नहीं है, जो काफी चौंकाने वाला है. ये आंकड़े कोई संयोग नहीं हैं. चाहे घर हो या विदेश, चाहे पिच सपाट हो या उछाल वाली, दोनों सितारे रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आते हैं.

क्या इस बार आएगी बड़ी पारी?

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. वहीं, विराट कोहली ने भी पहले मैच में अच्छी लय दिखाई, ऐसे में फैंस को इस बाद इन दोनों दिग्गजों से बड़ी पारी की उम्मीद है. 3 दिसंबर को सबकी निगाहें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर नहीं, बल्कि रोहित और कोहली के बल्ले पर भी होंगी.