भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाजों में शुमार शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खराब दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी गिल सस्ते में आउट हो गए. चोट से ठीक होकर वापसी करने वाले शुभमन गिल इस मैच में सिर्फ 2 गेंदों का ही सामना कर सके और लुंगी एनगिडी का शिकार बन गए. जिसके चलते वह टी20 इंटरनेशनल में बड़ी पारी का इंतजार एक बार फिर खत्म नहीं कर सके.
शुभमन गिल का फिर नहीं चला बल्ला
शुभमन गिल इस मुकाबले में 2 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह उनकी लगातार असफलताओं की एक और कड़ी बन गई. मैच में गिल ने अपनी पहली ही गेंद पर शानदार चौका जड़कर दमदार शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की जल्दबाजी में वह कैच थमा बैठे. आंकड़े गिल की परेशानी को और साफ करते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका आखिरी अर्धशतक 16 पारियों पहले आया था, वह भी जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ. उसके बाद से वे लगातार छोटी-छोटी पारियां खेल रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी वह एक बार भी 50 के आंकड़े को नहीं छू सके थे.
खबर अपडेट हो रही है…