शतक के बाद अब दोहरा शतक… टीम इंडिया से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने उगली आग, वापसी का ठोका दावा

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर किया गया था. वेस्टइंडीज सीरीज में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने वापसी का दावा ठोक दिया. पिछले मैच में शतक लगाने के बाद अब इस खिलाड़ी के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला है.

भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफी में इस समय तीसरे राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें मंगलापुरम में कर्नाटक और केरल की टीमें आमने-सामने आईं. इस मुकाबले में कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के बल्ले से एक यादगार पारी देखने को मिली. उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया. इस दौरान करुण नायर ने केरल के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और कई शानदार शॉट खेले.

वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन करुण नायर की पारी ने टीम की शानदार पारी करवाई. उन्होंने 358 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन का आंकड़ा छुआ. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. खास बात है भी है कि उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में भी 174 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी ये पारी गोवा के खिलाफ आई थी. वहीं, राउंड-1 में भी उन्होंने 73 रन बनाकर दमदार शुरुआत की थी.