Marco Jansen Feet Size: मार्को यानसन की गिनती मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटरों में होती है. और, हो भी क्यों ना? आखिर उनकी हाईट ही जो 203 सेंटीमीटर यानी 6 फीट 8 इंच की जो है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इतने लंबे मार्को यानसन का पैर कितने इंच का है? वो कितने नंबर का जूता पहनते हैं? साउथ अफ्रीका के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के जूते का साइज जानकर आपका माथा चकरा सकता है.
मार्को यानसन का पैर कितने इंच लंबा है?
मार्को यानसन के पैरों की लंबाई का अंदाजा आप उनके जूते की साइज से लगा सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्को यानसन लगभग 14 नंबर का जूता पहनते हैं. अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्को यानसन का पैर कितने इंच लंबा होगा? उनके पैर की लंबाई तकरीबन 12 इंच की होगी. मतलब 6 फीट 8 इंच लंबे मार्को यानसन के पैर की लंबाई लगभग 12 इंच है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में झटके 12 विकेट
मार्को यानसन अभी भारत के खिलाफ खेली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए खेले थे. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिसमें मार्को यानसन की अहम भूमिका रही थी. वो सीरीज में साइमन हार्मर के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. मार्को यानसन ने 4 पारियों में 10.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए थे. इसमें एक पारी में उन्होंने 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया था.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेल रहे यानसन
टेस्ट सीरीज में गेंद से कमाल दिखाने के बाद मार्को यानसन ने बल्ले से भी 106 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. मार्को यानसन अब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. रांची में खेले पहले वनडे में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
मार्को यानसन ने 2021 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया था. तब से अब तक खेले 70 मैचों में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1100 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 150 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.