भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20I से पहले भारत को राहत, जॉश हेजलवुड सीरीज से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को आगामी एशेज सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शेष मैचों से बाहर कर दिया गया है. मेलबर्न में हुए पिछले मैच में हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे, जो निर्णायक साबित हुए थे. हेजलवुड का सीरीज से बाहर होना भारतीय बल्लेबाजों के लिए निश्चित रूप से राहत की बात है, क्योंकि उन्हें एक गुणवत्तापूर्ण गेंदबाज के खिलाफ चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा.