भारत को जिताया 2011 वर्ल्ड कप, अब इस टीम के साथ जुड़ा ये दिग्गज, मिली बड़ी जिम्मेदारी

साल 2011 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल लेकर आया था, जब टीम इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. एमएस धोनी की कप्तानी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 28 साल के लंबे अंतराल के बाद ट्रॉफी को हाथ लगाया था. इस ऐतिहासिक जीत में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का भी अहम योगदान था, जो उस समय टीम इंडिया के हेड कोच थे. वह अब एक नई टीम के साथ जुड़ गए हैं.

गैरी कर्स्टन की नई टीम में हुई एंट्री

नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच गैरी कर्स्टन को अपनी टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. गैरी कर्स्टन हेड कोच क्रेग विलियम्स के साथ मिलकर भारत और श्रीलंका में होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुटेंगे, जो फरवरी-मार्च 2026 में खेला जाएगा. यह कदम नामीबिया की उभरती हुई क्रिकेट टीम को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

गैरी कर्स्टन का क्रिकेट सफर हमेशा से ही शानदार रहा है. 1993 से 2004 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उसके बाद उन्होंने केप टाउन में एक क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की, जो युवा खिलाड़ियों को निखारने का केंद्र बनी. कोचिंग में उनका जलवा तो 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चरम पर पहुंचा, जब उन्होंने भारतीय टीम को खिताब दिलाया. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के हेड कोच के रूप में भी उन्होंने शानदार काम किया. हाल ही में 2024 में पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़े थे.

टीम इंडिया से होगा सामना

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में नामीबिया के अलावा भारत, पाकिस्तान, USA और नीदरलैंड की टीमें भी हैं. यानी इस टूर्नामेंट में गैरी कर्स्टन का सामना टीम इंडिया से भी होगा. बता दें, नामीबिया की पुरुष टीम हाल के सालों में टी20 क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ी है. 2021, 2022 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के बाद वह 2026 में भी खेलने वाली है.