पाकिस्तान क्रिकेट पर आतंकवाद का साया, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने बीच में छोड़ा दौरा, मैच भी रद्द

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. लेकिन इस सीरीज के बीच इस्लामाबाद के एक न्यायिक परिसर के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. जिसके चलते श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आए 8 श्रीलंकाई क्रिकेटर गुरुवार को स्वदेश लौटने वाले हैं. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट पर एक बार फिर आतंकवाद का साया मंडरा रहा है.

श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने बीच में छोड़ा दौरा

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस फैसले से रावलपिंडी में गुरुवार को होने वाला दूसरा वनडे रद्द हो गया है. वहीं, मंगलवार को ही पहले वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में ज्यादा फासला नहीं है, जिसके चलते खिलाड़ियों ने घर लौटने की इच्छा जताई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि लौटने वाले खिलाड़ियों की जगह नए सदस्य भेजे जाएंगे. श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ ट्राई टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेने वाली थी. अब यह दौरा अधर में लटक गया है.

यह पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम सुरक्षा खतरे का सामना कर रही हो. मार्च 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते समय श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकियों ने हमला किया था. उस घटना में अजंथा मेंडिस, चामिंडा वास, कप्तान महेला जयवर्धने समेत कई खिलाड़ी घायल हुए थे, जबकि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद दस साल से ज्यादा समय तक कोई विदेशी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई थी. लेकिन दिसंबर 2019 में श्रीलंका की ही टीम ने पाकिस्तान का दौरा कर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी का रास्ता खोला था. लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

खबर अपडेट हो रही है…