पहले कैच, फिर क्लीन बोल्ड… लेकिन आउट नहीं हुईं एलिस पेरी, ठोका तूफानी शतक

महिला बिग बैश लीग 2025 में एक रोमांचक मैच खेला गया. सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमों के बीच हुई टक्कर का नतीजा 1 रन के फासले से तय हुआ. सिडनी सिक्सर्स ने आखिरी गेंद पर बाजी मारी. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं. उन्होंने इस मुकाबले में एक तूफानी शतक ठोका, जिसमें किस्मत का बड़ा योगदान रहा. वह 2 बार आउट होने से बाल-बाल बचीं और अपने बिग बैश लीग के करियर में तीसरी बार शतक ठोक दिया.

एलिस पेरी ने जड़ा यादगार शतक

सिडनी सिक्सर्स ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर बनाया. वह 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान एलिस पेरी ने 71 गेंदों पर 111 रनों की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जिसमें पहले विकेट के लिए सोफिया डंकले के साथ 141 रनों की साझेदारी भी शामिल रही. इस पारी के दौरान एलिस पेरी को 2 बार जीवनदान मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर लिया.

2 बार किस्मत ने दिया साथ

एलिस पेरी को पहला जीवनदान तब मिला, जब वह 65 रन पर खेल रही थी. दरअसल, उन्होंने एक बड़ा शॉट खेलने के लिए गेंद को हवा में मारा, लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स की युवा खिलाड़ी एलेनोर लारोसा ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच लपक दिया. जिसके बाद पूरी टीम विकेट का जश्न मनाने लगी, लेकिन तभी अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया, क्योंकि गेंदबाजी के दौरान बॉलर का पैर लाइन के बाहर था. जिसके चलते एलिस पेरी आउट होने बच गईं.

इसके बाद 91 रन के स्कोर पर भी एलिस पेरी को जीवनदान मिला. इस बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गई, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और बेल्स नहीं गिरी. ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है कि गेंद स्टंप्स से टकराए और बेल्स ना गिरे, लेकिन एलिस पेरी के साथ ऐसा ही हुआ और वह दूसरी बार आउट होने से बच गईं, जिसके बाज उन्होंने 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया.

1 रन से जीती सिडनी सिक्सर्स

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 174 रनों के टारगेट के जवाब में 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बनाए, जिसके चलते उसे 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड स्ट्राइकर्स को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, लेकिन वह 1 रन ही बटोर सकी, जिसके चलते सिडनी सिक्सर्स ने इस रोमांचक मैच में बाजी मार ली.