देश की टीम ने निकाला, बैंक अकाउंट भी बंद, अब IPL से भी कटा इस दिग्गज का पत्ता

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश का ये दिग्गज ऑलराउंडर पहले ही अपने देश की टीम से बाहर है और अब आईपीएल ऑक्शन से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है.शाकिब अल हसन ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था लेकिन बीसीसीआई ने उनका नाम फाइनल लिस्ट से हटा दिया है. शाकिब अल हसन उन 1015 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें बाहर किया गया है.

शाकिब अल हसन को IPL में लंबा अनुभव

शाकिब अल हसन 2011 से 2021 तक आईपीएल खेले हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 71 मैचों में 793 रन बनाने के अलावा 63 विकेट भी हासिल किए हैं.

इन 7 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मौका

शाकिब अल हसन ने हाल ही में आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्हें अब झटका लगा है. वैसे बांग्लादेश के 7 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए हैं. इनमें मुस्तिफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजिम हसन साकिब, रकीबुल हसन और शोरिफुल इस्लाम का नाम शामिल है.

शाकिब का अकाउंट तक फ्रीज

शाकिब अल हसन ने हाल ही में बांग्लादेश के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की भी बात कही लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. शेख हसीना से करीबियों के चलते वो देश से बाहर ही रह रहे हैं. यही नहीं उनके बैक अकाउंट तक फ्रीज हैं.

ये बड़े नाम भी गायब

आईपीएल 2026 ऑक्शन में बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली जैसे नाम भी गायब रहेंगे. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी इस बार नहीं हैं. उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम ही नहीं डाला. वहीं बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक पर बैन लगा हुआ है. मोईन अली और डुप्लेसी ने पीएसएल में खेलने का फैसला किया है. खैर अब देखना ये है कि 16 दिसंबर को होने वाली ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की किस्मत खुलती है.