जानबूझकर की अवैध बॉलिंग, शाकिब अल हसन ने कबूला सच, रिटायरमेंट से वापसी का दम भरते हुए जताई ये इच्छा

शाकिब अल हसन ने अपने हालिया बयान से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने खुलासा किया की साल 2024 में सरे के साथ खेलते हुए उन्होंने संदिग्ध एक्शन में गेंदबाजी की. शाकिब की बातों से साफ जाहिर हुआ कि वैसा उन्होंने जानबूझकर किया. शाकिब को उस अवैध गेंदबाजी के चलते सस्पेंड भी किया गया था. शाकिब ने ये खुलासा बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में किया है. पिछले साल ही दिसंबर में शाकिब अल हसन के उस गेंदबाजी एक्शन की इंडिपेंडेंट टेस्टिंग की गई थी, जिसे लॉफबोरो यूनिवर्सिटी ने अवैध ठहराया था. उसके बाद वो ना सिर्फ ईसीबी के सभी मैचों बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गेंदबाजी करने के लिए बैन हो गए.

शाकिब अल हसन का बड़ा कबूलनामा

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने जानबूझकर संदिग्ध एक्शन में गेंदबाजी की. शाकिब के मुताबिक उन्होंने एक मैच में 70 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की थी. अपने करियर में इससे पहले कभी भी उन्होंने एक टेस्ट में 70 ओवर नहीं डाले थे. शाकिब ने बताया कि टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ सरे के लिए खेले 4 दिन के उस मैच में वो काफी थक गए थे.

शाकिब ने पॉ़डकास्ट में कहा कि वो पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद उस 4 दिवसीय मैच में खेलने गए थे. शाकिब ने कहा कि अंपायर बस इतना कर सकता था कि वो उन्हें चेतावनी दे दे, जो कि उसके अधिकार और नियमों के अनुसार भी था. इसलिए उन्होंने उसकी शिकायत नहीं की.

रिटायरमेंट से वापसी का दम भरते हुए कही ये बात

बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में शाकिब ने एक और खुलासा किया और कहा कि उन्होंने अभी आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. उनका इरादा अभी बांग्लादेश लौटने का है और वहां जाकर एक टेस्ट, एक टी 20 और एक वनडे की सीरीज खेलकर संन्यास लेने का है. शाकिब मई 2024 के बाद शाकिब अल हसन बांग्लादेश नहीं लौटे हैं. जबकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भी पिछले साल ही भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था.