क्रिकेट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर रहती है, लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के बीच प्यार का रिश्ता लगातार मजबूत हो रहा है. ताजा नाम जुड़ा है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन का, जो जल्द ही भारत की बहू बनने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अमांडा ने खुलासा किया कि उनकी सगाई पंजाब के रहने वाले हमराज से हो चुकी है. अमांडा ने ये भी बताया कि उन्होंने ताजमहल में सगाई की थी. अमांडा ने बताया कि वह भारतीय संस्कृति, परंपराओं और स्वादिष्ट व्यंजनों की मुरीद हो चुकी हैं. हालांकि, अमांडा पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं हैं, जिनका दिल भारत पर आया है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की शादी भी चेन्नई मूल की विनी रमन से हुई है. विनी मेलबर्न में पैदा हुईं, लेकिन उनके माता-पिता का ताल्लुक दक्षिण भारत से है. फरवरी 2020 में सगाई के बाद दोनों ने 2022 में ईसाई और तमिल ब्राह्मण रीतियों से विवाह रचाया. इस जोड़े के घर 11 सितंबर 2023 को बेटा लोगन मेवरिक मैक्सवेल ने जन्म लिया. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
विनी रमन का जन्म 3 मार्च, 1993 को मेलबर्न में हुआ था. उनके माता-पिता वेंकेट रमन और विजयलक्ष्मी का नाता चेन्नई से है. पेशे से फार्मासिस्ट विनी अब मैक्सवेल परिवार का हिस्सा हैं. यानी 37 साल के मैक्सवेल भारत के दामाद हैं. विनी रमन अकसर सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के साथ प्यारे फोटोज शेयर करती रहती हैं. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट भी भारत के दामाद हैं. शॉन टैट की प्रेम कहानी का श्रेय आईपीएल को जाता है. 2010 में भारत आए शॉन की मुलाकात मुंबई की मॉडल मासूम सिंघा से एक आफ्टर-पार्टी में हुई. मासूम ने उन्हें मुंबई घुमाया, दोस्ती गहरी हुई और प्यार परवान चढ़ा. शॉन टैट ने 2013 में पेरिस में मासूम सिंघा को प्रपोज किया था और इसी साल दोनों ने सगाई कर ली थी. चार साल की डेटिंग के बाद शॉन और मासूम ने 12 जून 2014 में भारतीय रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
मासूम और शॉन ने हिंदू के साथ-साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से भी शादी की थी. मासूम सिंघा ने 2013 में शॉन टैट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में एक होटल भी खरीदा था. इसका नाम ‘होटल एलियोट’ है. मासूम ने आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. शॉन और मासूम दोनों एडिलेड में रहते हैं. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)



