ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर से क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने हॉल ऑफ फेम का स्टेटस छीन लिया है. क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने स्लेटर के खिलाफ ये कार्रवाई उनके घरेलू हिंसा में दोषी पाए जाने के बाद की है. क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कहा कि वो महीनों से इस मामले पर विचार कर रहा था और अब नतीजे पर पहुंचा है. माइकल स्लेटर से हॉल ऑफ फेम की जो सदस्यता छीनी गई वो उनके पास पास 10 साल से थी. स्लेटर को क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने 2015 में हॉल ऑफ फेम की सदस्यता दी थी. (Photo: Getty Images)
माइकल स्लेटर का नाम बीते कुछ सालों में कई घरेलू हिंसा के मामलों में सामने आया है. साल 2016 से अब तक उन पर 5 महिलाओं ने अलग-अलग मामलों में आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साल 2022 में सिडनी कोर्ट ने उन्हें दो साल की कम्युनिटी करेक्शन्स ऑर्डर की सजा सुनाई थी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर को ये सजा महिला का पीछा कर उस पर हमला करने का गुनाह कबूलने के बाद सुनाई गई थी. (Photo: Getty Images)
माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा से जुड़े सात अलग-अलग मामलों में इसी साल की शुरुआत में दोषी ठहराया गया था, जिसमें महिला का गला घोटने के दो मामले भी शामिल थे. इसके अलावा उन पर महिला का पीछा करने का भी केस दर्ज हुआ था. (Photo: Getty Images)
स्लेटर को चार साल की सजा भी सुनाई गई थी. हालांकि, उनके सजा के कुछ हिस्से को कम कर दिया था. साल 2024 में उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई, जिसे खारिज कर दिया गया. उसके बाद करीब 1 साल तक जेल में और रहने के बाद स्लेटर को रिहा कर दिया गया था. (Photo: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2001 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले माइकल स्लेटर ने अपने करियर में 74 टेस्ट और 42 वनडे खेले. इसमें उन्होंने 14 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 5000 से ज्यादा रन बनाए. साल 2004 में संन्यास का ऐलान करने वाले स्लेटर ने बाद में कमेंट्री भी की थी. (Photo: Getty Images)



