Rajesh Banik Dies Road Accident: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और अंबाती रायडू के साथ क्रिकेट खेल चुके त्रिपुरा के एक पूर्व खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत हो गई. त्रिपुरा का ये पूर्व ऑलराउंडर 31 अक्तूबर की रात पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर में एक सड़क हादसे में घायल हो गया था, उन्हें अगरतला के जीबीपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेश बानिक के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वो 40 साल के थे और उनके परिवार में उनके पिता, माता और भाई हैं.
TCA ने दी श्रद्धांजलि
साल 2002-03 में त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले राजेश बानिक अपने समय के स्टेट के प्रमुख क्रिकेटरों में से एक थे और बाद में अंडर-16 स्टेट टीम के सेलेक्टर भी रहे. उनके निधन पर त्रिपुरा क्रिकेट संघ (TCA) ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित दी. इस दौरान TCA के सचिव सुब्रत डे ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 क्रिकेट टीम के सेलेक्टर को खो दिया है. इस घटना से हम स्तब्ध हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
42 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे राजेश बानिक
12 दिसंबर, 1984 को अगरतला के कृष्णा नगर इलाके में जन्मे बानिक ने कम एज से ही असाधारण क्रिकेट प्रतिभा दिखाई थी. वो एक मध्यक्रम बल्लेबाज और एक कुशल लेग-ब्रेक गेंदबाज थे. राजेश ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर कॉस्टकटर वर्ल्ड चैलेंज 2000 के लिए भारत की अंडर-15 टीम में जगह बनाई, जहां उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया.
उस टूर्नामेंट में बानिक ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों अंबाती रायुडू और इरफान पठान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. राजेश ने साल 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया, जब टीम अपने इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. बानिक ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों, 24 लिस्ट ए मैचों और 18 टी20 मैचों में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया था.
अंडर-16 टीम के सेलेक्टर भी रहे हैं बानिक
पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बानिक ने त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के सेलेक्टर के रूप में भी काम किया. उनके असामयिक निधन की खबर से त्रिपुरा का क्रिकेट जगत गहरे सदमे में है.