टेस्ट और टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया है. वह 16 साल के बाद एक बड़े घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच विराट कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को बड़ा अपडेट दिया है. विराट ने बताया है कि वह लिस्ट-ए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, जो दिल्ली और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
विराट कोहली का बड़ा फैसला
विराट कोहली ने 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की जर्सी पहनने की हामी भर दी है. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई को बताया कि भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. कोहली आखिरी बार फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ विजय हजारे खेलने उतरे थे, यानी लगभग 16 साल बाद वह लिस्ट-ए घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
अब 37 साल के हो चुके कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और टी20 इंटरनेशनल से तो 2024 वर्ल्ड कप जीत के साथ ही संन्यास ले लिया था. फिलहाल वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए ये फैसला लिया है. बीसीसीआई भी ये ही चाहती है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलें. वहीं, रांची में अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई नाबाद 135 रनों की धमाकेदार पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, किंग कोहली अभी भी अपने टॉप पर हैं.